मुरादाबाद, मई 22 -- :: वन्य पशु गणना के अनुसार जिले में सिर्फ 5 तेंदुए, 2 मई से अभी तक पांच तेंदुए किए जा चुके हैं रेस्क्यू मुरादाबाद, कार्यालय संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुओं का आतंक कम होने के बजाय और बढ़ता जा रहा है। छजलैट थाना क्षेत्र में तेंदुए ने एक बछड़े को निवाला बना लिया। गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोग पहुंचे तो मौके से सिर्फ अवशेष ही मिले। उधर पाकबड़ा में भी तेंदुए ने कुत्ते को शिकार बनाने का प्रयास किया। जिसके बाद गुरुवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। छजलैट थाना क्षेत्र के फाेल्डा पट्टी गांव में बुधवार रात तेंदुए ने दस्तक दी। तेंदुए दिखाई तो रोज ही दे रहा था, लेकिन बुधवार की रात उसने एक गाय के बछड़े को अपना निवाला बना लिया। गुरुवार की सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो सिर्फ अवशेष मिले। इससे ग्रामीणों में और दहशत बढ़...