नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- जब भी आप कोई लोन लेते हैं या कोई सामान किस्तों पर खरीदते हैं, तो EMI एक अहम फैक्टर होती है। खासकर त्योहारी सीजन में, जब ब्रांड तरह-तरह की छूट और ऑफर देते हैं। सही तरीके से EMI का अंदाजा लगाना जरूरी है, ताकि आप समझ सकें कि भविष्य में आपकी फाइनेंस पर इसका क्या असर होगा।नो-कॉस्ट EMI क्या है? नो-कॉस्ट EMI एक पेमेंट प्लान है जिसमें आप किसी प्रोडक्ट की कीमत को बिना किसी ब्याज के किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। यानी, आप सिर्फ प्रोडक्ट की असल कीमत चुकाते हैं, कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं। ऐसा लगता है कि यह एक बेहतर विकल्प है, लेकिन इसे चुनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।छुपे हुए खर्चों पर नजर नो-कॉस्ट EMI प्लान्स देखने में भले ही आकर्षक लगें, लेकिन इनमें छुपे हुए चार्ज भी हो सकते हैं, जैसे कि माफ किए गए ब्याज पर जीए...