बागपत, जनवरी 24 -- बागपत। शुक्रवार को दिनभर हुई बरसात की वजह से खेतों में पानी भर गया जिसकी वजह से गन्ने की छिलाई नहीं हो पाई है। किसान न तो मिलों तक गन्ना लेकर पहुंच पाए है और न ही क्रय केंद्रों तक। गन्ना न आने की वजह से जिले की तीनों चीनी मिलों में नो केन के चलते पैराई बंद हो गई। मिल प्रबंधन दिनभर गन्ना आने का इंतजार करता रहा। जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह ने बताया कि बरसात की वजह से रमाला शुगर मिल रात में बंद हो गई थी, जिसका संचालन शाम को छह बजे हुआ। बागपत शुगर मिल रात में दो बजे बंद हो गई थी। मिल में गन्ना न होने की वजह से संचालित नहीं हो पाई है। शाम तक गन्ना पर्याप्त मात्रा में पहुंचा है। रात के दो बजे ही मिल में पेराई सत्र शुरू हुआ। मलकपुर शुगर मिल शनिवार सुबह पांच बजे बंद हुई थी जिसका संचालन शाम के नौ बजे हुआ। उन्होंने बताया क...