रामपुर, अगस्त 10 -- दढ़ियाल में सुबह नो एंट्री में वाहन निकलने की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार निश्चय कुमार ने मुख्य तिराहे पर नो एंट्री के समय भारी वाहनों को बिना रोकटोक के निकलने पर देखकर पुलिस पर जमकर भड़क गए । उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि नो एंट्री नियम का हर हाल में पालन हो, ताकि रक्षाबंधन पर्व पर दोपहिया और हल्के वाहनों को जाम से निजात मिल सके। दढ़ियाल में शनिवार को नगर के मुख्य तिराहे पर पहुंचे तहसीलदार ने भारी वाहनों की आवाजाही देख चौकी इंचार्ज को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, नो एंट्री का सख्ती से पालन हो, हल्का लेखपाल नवीन कांबोज को भी बुलाया और निगरानी बढ़ाने और नो एंट्री नियम लागू करने के सख्त निर्देश दिए। उसके बाद तहसीलदार ने पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बरसात के चलते कोसी नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कोसी नदी का भी निरीक्षण किया।...