चाईबासा, अक्टूबर 10 -- चाईबासा, संवाददाता। एनएच- 75 ई एवं अन्य सड़कों पर नो एंट्री के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण एक बार फिर आंदोलन करने के मूड में है। इन सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर गीतिलपी, सिंहपोखरिया समेत अन्य गांवों में बैठकें हो रही हैं। विभिन्न गांवों में ग्राम सभा का आयोजन कर जल्द से जल्द नो एंट्री लागू करने की मांग की जा रही है। अन्यथा नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही जा रही है। गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने गीतिलिपि, सिंह पोखरिया, तमाड़बांध, टेकराहातु समेत अन्य गांव के ग्रामीण मुंडाओं का हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन मंत्री दीपक बिरुवा के नाम उपायुक्त व सदर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपकर एनएच- 75ई एवं अन्य सड़कों पर सुबह 5 बजे से...