शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। आवागमन को दुरुस्त रखने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर नो एंट्री में तय समय पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते भारी लोड वाहन बगैर रोक टोक नो एंट्री में आवागमन कर रहे है। जिम्मेदारी निभाने वाले ऐसे वाहनों को देखकर दूर से ही पुलिस पिकेट से गायब दिखती है। वाहन पुलिस थानों और चौकी के सामने से फर्राटे भर रहे हैं लेकिन इन पर लगाम लगाना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। जनपद में नो एंट्री का समय सुबह 8:00 से रात 9:00 बजे तक निर्धारित है। सुभाष चंद्र बोस चौराहे और हरदोई बाईपास पर लगा नो एंट्री का बोर्ड इस बात की गवाही दे रहा है कि कागजों में सब दुरुस्त है। हरदोई बाईपास पर लगी पुलिस पिकेट भारी वाहनों को रोकना मुनासिब नहीं समझती है। भारी वाहन चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के ब...