बदायूं, मई 16 -- यातायात पुलिस की अनदेखी अब लोगों की जान पर बन रही है। नो एंट्री में घुसे ट्रक ने वन विभाग रोड पर स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रही कक्षा नौ की छात्रा को ट्रक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल छात्रा को जिला पुरुष अस्पताल में उपचार देकर भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने ट्रक कब्जा में लेकर सिविल लाइंस कोतवाली में खड़ा कराया है। घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के वन विभाग रोड़ की है। गुरुवार की दोपहर को करीब 12 बजे शहर के पार्वती इंटर कालेज की छुट्टी हुई। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव सोवरनपुर निवासी डौली पुत्री पंकज स्कूल से छुट्टी के बाद घर के लिए निकली थी। कक्षा नौ की छात्रा डौली सााइकिल से घर को जा रही थी वह वन विभाग रोड़ से जा रही थी तभी सामने से आ रहे ट्रक ने साइकिल में टक्कर मारकर घायल कर दिया। गनीमत र...