रामपुर, अगस्त 14 -- बुधवार की सुबह नो एंट्री जोन में घुसे तेज रफ्तार खनन लदे ओवरलोड डंपर ने सामने से पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। आक्रोशित लोगों की भीड़ ने डंपर का घेराव कर लिया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल डंपर को कब्जे में लेकर मानपुर तिराहे पर खड़ा करा दिया है। घटना बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। नो एंट्री के दौरान पट्टीकलां की ओर से आ रहा रेत से लदा ओवरलोड डंपर मुख्य मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया। हादसे में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और उन्होंने डंपर को रोककर जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि खनन चेकपोस्ट पर पु...