नई दिल्ली, फरवरी 16 -- टाटानगर स्टेशन-परसूडीह रोड पर शनिवार रात जिस डंपर से दंपती की मौत हुई, वह नो इंट्री में घुसा था। डंपर का जुगसलाई से ही पीसीआर वैन पीछा कर रही थी। डंपर 22 साल का युवक चला रहा था। रात आठ बजे स्टेशन-परसूडीह रोड में काफी भीड़ थी।वह पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में डंपर को भगा रहा था। दंपती को रौंदने के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर फरार हो जाता, लेकिन घटनास्थल से 50 मीटर दूर स्थित एक पड़े में डम्पर का हाइड्रोलिक फंस गया। उसके फंसते ही डंपर रुका तो लोगों ने दौड़कर चालक को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। तब तक मौके पर पुलिस पहुंची। उसने चालक को अपने कब्जे में लिया और उसे थाना भेजा। हादसे के बाद पहले लोगों ने परसूडीह स्टेशन रोड को जाम कर दिया। वाहनों का आवागमन महुआ गली रोड से हो रहा था। रात करीब 10 बजे भीड़ ने महुआ गली को ...