झांसी, जून 26 -- झांसी, संवाददाता नो एंट्री/डायवर्जन प्वांट्स पर लगे बैरियर को तोड़कर भाग रहे ट्रक ने गार्ड पर गाड़ी चढ़ाने की प्रयास किया। टीएसआई के रोकने के बाद भी ट्रक न रोकने पर टीएसआई ने करीब एक किलोमीटर पीछा कर किसी प्रकार ट्रक को रोका। टीएसआई का आरोप है कि ट्रक चालक ने ड्राईविंग लाइसेंस मांगने पर न केवल अभद्रता कर गाली-गलौंज की। बल्कि ऑन लाइन चालान करने पर वह ट्रक उसके पास तक लाकर खड़ा कर परेशान करता रहा। टीएसआई की तहरीर पर सीपरी पुलिस ने ट्रक चालक व कंडक्टर को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। यातायात पुलिस में तैनात टीएसआई प्रेमपाल सिंह 24 जून को अंसल तिराहा गणेश चौराहे पर डायवर्जन/नो एंट्री प्वाइंट पर तैनात थे। पाल कालोनी से शहर के तरफ आने वाले मार्ग पर नो एंटी से भारी वाहनों को गणेश चौराहा होते हुए कानपुर हाइवें से अप...