फिरोजाबाद, दिसम्बर 10 -- एसआईआर को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई समीक्षा बैठक में मंडल एवं बूथ स्तर तक के चुनिंदा पदाधिकारियों को बुलाया गया था। इधर इस कार्य में जुटे अन्य भाजपाई भी जब बैठक में भाग लेने पहुंचे तो सूची में नाम न होने की जानकारी मिली। इस पर कुछ नेता बिफर पड़े। बाद में भाजपा नेताओं के कहने पर इनमें से कुछ को प्रवेश मिला। भाजपा कार्यालय पर बुधवार को विशेष सख्ती थी। पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स तैनात थी तो इनके हाथ में थी भाजपा नेताओं द्वारा तैयार की गई सूची। इस सूची में नेताओं के नाम लिखे हुए थे। जब भी कोई नेता पहुंचता तो पुलिस पहले उनका नाम सूची में चैक करती, इसके बाद ही उन्हें अंदर जाने देती। अन्यथा की स्थिति में उन्हें गेट से लौटा दिया जाता। इसके चलते सुबह से ही कई बार यहां पर सूची में नाम न होने पर कई नेता नाराज भी हु...