नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- बॉलीवुड कॉमेडी सीक्वल नो एंट्री 2 एक बार फिर चर्चा में है। डायरेक्टर अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर बॉनी कपूर की इस फिल्म से जुड़ी नई खबर ने फैंस को चौंका दिया है। फिल्म में अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन लीड रोल निभाने वाले थे। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण धवन ने भी फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है। यह खबर दिलजीत दोसांझ के बाहर होने के बाद आई है, जिससे फिल्म की कास्टिंग को लेकर मेकर्स परेशान हो सकते हैं।वरुण धवन हुए बाहर? 2005 में आई सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान स्टारर फिल्म नो एंट्री बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी हिट्स में से एक थी। इसके सीक्वल में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ की तिकड़ी को फाइनल किया गया था। लेकिन अब कास्ट में लगातार बदलाव से प्रोजेक्ट बीच में अटक सकता है। भेड़िया 2 की शूटिं...