बागेश्वर, दिसम्बर 12 -- भराड़ी बाजार में नौ एंट्री के वक्त वाहनों की आवाजाही बढ़ने से जाम की स्थिति बढ़ती जा रही है। शुक्रवार की सुबह से जाम लगना शुरू हो गया है। इससे स्कूली बच्चों से लेकर आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि भराड़ी बाजार में सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक है, लेकिन यहां बेरोकटाक वाहन दौड़ रहे हैं। इससे जाम लग रहा है। टैक्सी चालक संघ के अध्यक्ष विवेक सिंह, प्रेम तिरुवा ने डंपर व ट्रक नो एंट्री के वक्त सख्ती से रोकने की मांग की है। जाम से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। यदि उनकी नहीं सुनी गई तो आंदोलन किया जाएगा। इधर थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि नो एंट्री के वक्त जा रहे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...