अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर। मंगलवार की देर शाम नो एंट्री में एक बस अचानक पुरानी तहसील के पास खराब हो गई। जिससे लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्रेन के माध्यम से बस को वहां से शहर के बाहर भेजा। जिससे जाम से निजात मिली। शहर के अंदर नौ बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री है, लेकिन लगभग साढ़े सात बजे श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस हनुमान मंदिर पुरानी तहसील के पास खराब हो गई। काफी प्रयास के बाद भी बस फिर से चालू नहीं हो सकी। जिससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से बस को हटवाया। सवाल उठ रहा है कि आखिर बस नो एंट्री में कैसे शहर के अंदर घुस गई, जबकि कदम-कदम पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...