लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- सावन माह चल रहा है। शहर में शिव भक्तों की भीड़ जुटने लगी है फिर भी शहर में भारी वाहनों का बेरोकटोक प्रवेश जारी है। पुलिस मूक दर्शक बनी है। सावन मास के पावन अवसर पर शहर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के दिन के समय प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद, भारी वाहन शहर में बेरोक टोक प्रवेश कर रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। यह स्थिति पुलिस की लापरवाही को दर्शाती है, क्योंकि पुलिस की गश्त गाड़ियां क्षेत्र में घूमती रहती हैं, फिर भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे आम नागरिकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। शिव मंदिर जाने वाली व्यस्ततम रोड अलीगंज रोड पर बुधवार को एक भारी वाहन शहर में अंदर आ गया। पुलिस की गाड़ी गश्त कर रही थी, मगर उसे को...