कानपुर, दिसम्बर 20 -- रूरा, संवाददाता। कस्बे में बीते करीब आठ महीने से नो एंट्री लगी है। इससे यहां भारी वाहनों का आवागमन दिन में बंद रहता है। इसके बावजूद भी यहां डंपरों चालकों की मनमानी हावी और वह अपनी मनमानी के चलते नो एंट्री में डंपर कस्बे में धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं। इन पर अभी भी रोक नहीं लग पा रही है। कस्बे में नो एंट्री के बाद भी डंपर और अन्य भारी वाहनों का प्रवेश कस्बे में मनमानी ढंग से हो रहा है। प्रशासन इन पर लगाम लगाने में नाकाम दिख रहा है। अब इन भारी वाहनों के चालकों की मनमानी चरम पर है। कस्बे में फरवरी माह में ओवरब्रिज शुरू होते ही यहां तेजी से भारी वाहनों का आवागमन बढ़ गया था। इसके साथ ही तमाम बिना नंबर प्लेट के ओवर डंपर निकलने शुरू हो गए थे। इससे यहां आएदिन सड़क पर हादसे होने लगे थे। हादसे के चलते कई लोग अपनी जान भी गंवा च...