भागलपुर, अगस्त 25 -- प्रखंड के क्षेत्र में सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर भारी वाहनों पर नो एंट्री और तेज गति से चलने पर रोक लगाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गोराडीह के कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता सभी पंचायतों और गांवों में घूम-घूम कर लोगों से हस्ताक्षर करा रहे हैं। इनलोगों ने बताया कि सभी पंचायतों में मुख्य लोगों से हस्ताक्षर कराने के बाद डीएम को आवेदन सौंपा जाएगा। साथ ही बताया कि इस सड़क पर बेतहाशा ट्रकों के परिचालन से कई हादसे हो चुके हैं। मौके पर मो. गाजी, मो. अकबर, मुखिया सुनील शर्मा, सरपंच रामबदन ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...