लखीसराय, जून 22 -- बड़हिया,एक संवाददाता नगर के मिनी बाईपास रोड पर हुए क्रॉस ड्रेन निर्माण कार्य के चलते शनिवार को भी इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा। सड़क के प्रवेश द्वार पर नो एंट्री के बोर्ड और निर्माण स्थल पर लगे बैरिकेडिंग की वजह से ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से गुजारना पड़ा, जिससे पूरे दिन बड़हिया बाजार क्षेत्र में भारी जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी हो कि बुधवार की रात से शुरू हुआ क्रॉस ड्रेन निर्माण कार्य तय समय में अगली सुबह तक पूरा कर लिया गया है, लेकिन उसकी मजबूती सुनिश्चित करने के लिए अभी भी बाईपास मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रखा गया है। शनिवार तक के लिए यह रोक निर्धारित थी, लेकिन अब रविवार को हालात की समीक्षा के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा। जाम की स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद द्वारा 15-15 ...