लखीसराय, दिसम्बर 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मंगलवार को जिला परिवहन विभाग ने शहर में लागू नो-एंट्री नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी के नेतृत्व में संचालित इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान नियम तोड़ते पाए गए दो ट्रैक्टरों को जागरूकता के उद्देश्य से तत्काल जब्त कर परिवहन कार्यालय लाया गया। डीटीओ मुकुल पंकज मणी ने बताया कि शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर ट्रैक्टरों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद कई चालक नियमों की अनदेखी करते हुए नो-एंट्री के दौरान भी शहर के भीतर ट्रैक्टर लेकर घुस जाते हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि नो-एंट्री अवधि में किसी भी हाल में ट्रैक्टर का उपयोग शहर के अंदर नहीं किया जाएगा। यदि कोई वाहन चालक इस नियम की अवहेलना करता हु...