देवघर, जुलाई 20 -- देवघर। श्रावणी मेला 2025 के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी के नेतृत्व में नगर, कुंडा और जसीडीह थाना क्षेत्रों में विस्तृत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नो इंट्री जोन और नो पार्किंग क्षेत्रों में खड़े या घुसे हुए 85 से अधिक वाहनों को जब्त कर लिया गया। जब्त वाहनों में 40 से अधिक बाइक, 30 से अधिक टोटो, 15 ऑटो गाड़ियां शामिल हैं। सभी वाहनों को यातायात थाना परिसर और जसीडीह के डाबरग्राम अवस्थित पुलिस लाइन में रखा गया है। यातायात डीएसपी ने जानकारी दी कि जब्त की गई सभी गाड़ियों की सूची तैयार कर कोर्ट को भेज दी गई है। अब कोर्ट की अनुमति के बाद चालकों को वाहन छोड़ने की प्रक्रिया पूरी क...