बहराइच, मई 8 -- बहराइच। मिहींपुरवा बाजार में सुबह आठ से रात नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। आदेश के बावजूद बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश हो रहा है। इससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। गुरुवार को ऑटो रिक्शा चालक कल्याण समिति मिहींपुरवा के अध्यक्ष महेश मिश्र के नेतृत्व में सदस्यों ने नो इंट्री के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसडीएम मिहींपुरवा को ज्ञापन सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...