बक्सर, नवम्बर 27 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर थाना क्षेत्र में यातायात नियमों को सख्ती से लागू कराने के लिए स्थानीय पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान नो-एंट्री नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के तहत पुलिस ने कुल 30 ट्रकों से डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना वसूला। थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते जाम, दुर्घटनाओं की आशंका और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान शुरू किया गया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि कई बार समझाने और सूचना देने के बावजूद कुछ चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही थी, जिसके चलते सख्त कार्रवाई जरूरी हो गई। जिस वजह से यह अभियान चलाकर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा जुर्माना लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...