आरा, जनवरी 31 -- -जीरोमाइल मोड़ और धोबीघाट के पास परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई आरा, एक संवाददाता। शहर के दक्षिणी इलाके में बालू-गिट्टी लदे और खाली ट्रकों के परिचालन पर दिन में रोक लगने के बाद भी कई वाहन नियम तोड़ रहे हैं। नियम तोड़ने वाले वाहनों पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है। लगातार दूसरे दिन भी 95 वाहनों से 2.35 लाख रुपये का जुर्माना किया गया। कार्रवाई के बाद भी कुछ वाहन नियम तोड़ शहर में प्रवेश कर रहे हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन भी डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज के निर्देश पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग की ओर से एमवीआई धनोज कुमार व स्मृति कुमारी की मौजूदगी में ईएसईई दीपा कुमारी, अमित कुमार व शशि रंजन ने 40 वाहनों से नोइंट्री समेत अन्य धाराओं में एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं ट्रैफिक थानाध्यक्...