आरा, जून 25 -- -16 गाड़ियों से 31 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया बिहिया। निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर-बिहिया मुख्य मार्ग के रास्ते बालू लोड और खाली ट्रकों के परिचालन पर 18 घंटे का प्रतिबंध लगाने का आदेश डीएम की ओर से जारी किया गया था। इसके बावजूद डीएम के आदेश का असर नहीं दिखा और बुधवार को दिनभर बालू लोड और खाली सैकड़ों ट्रक रास्ते से आते-जाते दिखे। ट्रकों की आवाजाही के चलते सुबह के करीब आठ बजे बिहिया चौरास्ता पर जाम लग गया। इस दौरान बिहिया पुलिस ने नो इंट्री की अवहेलना करने पर ट्रकों से जुर्माना वसूला। बिहिया नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद उर्फ भालू सर्राफ ने बताया कि डीएम के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर चार जून की शाम डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से दूसरी बार नो इंट्री लगाने का निर्देश जारी किया था। नो इंट्री...