फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। यातायात माह में भी जिस तरह से लापरवाही की जा रही है उससे यही लग रहा है कि अभियान के नाम पर सिर्फ लकीर पीटी जा रही है। शहर में बेधड़क होकर लोग दुपहिया वाहनों पर नियमों को तोड़ रहे हैं। दो की बजाय तीन सवारियां पुलिस की नजरों के सामने से ही गुजरती हैँ तो वहीं नो इँट्री में रुपये के लालच में ट्रकों को शहर के अंदर प्रवेश करा दिया जाता है। डग्गामार वाहनों पर भी किसी तरह से रोकटोक नही है। पुलिस सामने से गुजर रहे डग्गामार वाहनो से नजर घुमा रही है। यातायात माह में सड़क सुरक्षा के नियमों की खुलेआम अनदेखी देखी जा रही है। मुख्य मार्गो पर दुपहिया वाहनों पर एक दो नही बल्कि तीन सवारियां अक्सर बैठी देखी जा रही हैं। गुरुवार को भी कादरीगेट और लालगेट क्षेत्र में पुलिस की नजरों के सामने ही दुपहिया वाहनों पर...