बरेली, दिसम्बर 7 -- स्टेडियम रोड पर नो एंट्री में घुसे ट्रक से हुए हादसे में महिला की मौत के बाद ट्रैफिक पुलिस का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान सात वाहनों पर कार्रवाई की गई। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि शनिवार को भी सभी टीमों को लगाकर नो एंट्री में घुसने वाले ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के खिलाफ अभियान चलवाया गया। इस दौरान बिलवा पुल से उल्टी दिशा में शहर की ओर आने वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। शनिवार को कुल तीन वाहन सीज किए गए और चार का चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...