बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- नो इंट्री में घुसे तीन ट्रकों से वसूला गया जुर्माना शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। यातायात थाने की पुलिस ने शेखपुरा बाजार में नो इंट्री में घुसे तीन ट्रकों को धर दबोचा। पकड़े गये ट्रकों से पांच - पांच हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। यातायात थानाध्यक्ष सदाशिव साहा ने बताया कि नो इंट्री में ट्रकें शहर में प्रवेश कर गये थे। वहीं, ट्रक मालिकों द्वारा पुलिस को धमकी भी दी गयी। परंतु, इसकी परवाह नहीं करते हुए सभी से जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...