देवरिया, अगस्त 26 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। नो इंट्री की अनदेखी कर तीन ट्रक लार कस्बे में घुस गए। सोमवार को हालांकि साप्ताहिक बंदी का दिन है, लेकिन लगभग सभी दुकानें खुली थी। इसी बीच तीन ट्रक आ जाने से भीषण जाम लग गया। जाम को हटाने के लिए पुलिस को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने तीन ट्रकों पर कुल 35 सौ रुपए का ऑन लाइन चालान काटा। चौकी प्रभारी संकल्प सिंह राठौर ने कहा कि बार-बार मना करने के बाद कस्बा के कुछ दुकानदार बड़े मालवाहक वाहनों को अपनी दुकानों तक लाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...