गिरडीह, सितम्बर 20 -- गिरिडीह। शहर के टॉवर चौक के पास शुक्रवार को नो इंट्री में घुसे टेलर के चालक को ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर तैनात होमगार्ड के जवान द्वारा पीट दिया गया। इतना ही नहीं लाठी से मार-मार कर टेलर के केबिन का चालक साईड का शीशा फोड़ दिया। हालांकि चालक बार-बार जवान से यह विनती कर रहा था कि वह राजस्थान से मार्बल लेकर गिरिडीह आया है। उसे जानकारी नहीं थी। वह गलती से घुस गया है। हालांकि जवान इसके बावजूद चालक पर खासा गरम था। बाद में स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया तो जवान शांत हुआ। इसके बाद टेलर को लेकर चालक चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...