गंगापार, फरवरी 23 -- माघ मास से चल रहे प्रयागराज में महाकुम्भ के चलते जहां आम जन मानस बुरी तरह से परेशान है, वहीं नो इंट्री लग जाने के चलते दर्जनों ट्रक नो इंट्री खुलने के इंतजार में विभिन्न तरह के माल लादकर खड़े है। खड़े ट्रकों के चालक और परिचालकों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। महाकुम्भ मेले के चलते आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते विगत एक माह पूर्व से प्रशासन ने शहर में बड़े वाहनों को प्रवेश करने से रोक लगा दी है । हाईवे पर नो इंट्री के चलते जगह जगह बड़े वाहन खड़े करा दिए गए है। वाहन खड़े होने से जहां ट्रक संचालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वही उनके चालकों की स्थिति और बदतर हो चुकी है ,महीने महीने भर से ट्रक लेकर खड़े चालकों के पास ना तो अब खाने पीने की कोई सामग्री ही बची है और न ही उनके पास धन ही है कि...