भागलपुर, दिसम्बर 5 -- भागलपुर। जीरो माइल चौक से शहर में सुबह 9 बजे के बाद बीएसआरटीसी की बसों को छोड़ अन्य किसी भी प्राइवेट बस के प्रवेश पर रोक है। आदेश साफ है, लेकिन इसके बावजूद नो-एंट्री की धज्जियां उड़ाते हुए प्राइवेट बसें तिलकामांझी जेल रोड तक घुस आती हैं और यूको बैंक के सामने खड़ी भी होती हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजरती ये बसें ओवरस्पीड में पहुंचती हैं, अन्य वाहनों को ओवरटेक करती हैं, जिससे हादसे की आशंका लगातार बनी रहती है। इस लापरवाही का परिणाम शहर ने पहले भी देखा है। 16 जुलाई को तिलकामांझी जेल रोड पर एक बस की लापरवाही में पूर्व राज्य परिषद सदस्य रामशरण यादव की दर्दनाक मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...