बक्सर, नवम्बर 18 -- कार्रवाई डुमरांव व नया भोजपुर पुलिस की कार्रवाई, यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया हुआ है डुमरांव, संवाद सूत्र। अनुमंडल क्षेत्र में नो-एंट्री नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को डुमरांव व नया भोजपुर पुलिस ने नो-एंट्री पर कार्रवाई करते हुए 47 वाहनों से दो लाख 40 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया। डुमरांव पुलिस ने नो-एंट्री के उल्लंघन करने पर शहर में प्रवेश करने वाले 37 ट्रकों पर एक लाख 80 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने तथा भीड़-भाड़ वाले इलाके में भारी वाहनों की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। डुमरांव पुलिस ने बताया कि कई ट्रक चालक निर्धारित ...