बाराबंकी, नवम्बर 5 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली के फतहाबाद में हैदरगढ़ रोड पर हाइवे ओवरब्रिज के पास यातायात बूथ है। यहां से नोइंट्री लागू होती है। जिसके लिए सड़क के किनारे नो इंट्री का बोर्ड भी लगा था लेकिन नो इंट्री के अंदर अवैध पार्किंग करने वाले ट्रक चालकों ने इस बोर्ड को तोड़ दिया। इस बोर्ड को पास के दीवार पर ही टिका दिया गया है। जिम्मेदार भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे नो इंट्री जोन में अवैध रूप से ट्रकों व डंपरों की पार्किंग की जाती है। जिससे हादसे का डर तो रहता ही है यहां अकसर जाम की समस्या भी रहती है। लोगों ने बताया कि ट्रैफिक बूथ पर भी नियमित रुप से यातायात कर्मियों की तैनाती नहीं होती है जिससे नोइंट्री के अंदर निर्माण सामग्री से लदे डंपर ट्रेलर रोड पर खड़े रहते हंै। इस संबंध में यातायात प्रभारी राम यतन यादव ने बताया कि नो इंट्री ...