अररिया, सितम्बर 23 -- सिकटी। एक संवाददाता सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर आगामी 25 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की पहल पर सीएचसी सिकटी द्वारा नौ से 14 साल की लड़कियों के लिए एचपीवी टीकाकरण मेगा कैंप लगाया जा रहा है। इसका लक्ष्य दो हजार बच्चियों को टीका लगाना है। इसी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजमत राणा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के माध्यम से टीकाकरण, चिह्नित स्थल, किशोरियों की संख्या, टीम का गठन आदि कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजमत राणा ने बताया कि यह अभियान सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए भारत के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा है, इसमें एचपीवी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन शामिल है, जो सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है...