मुरादाबाद, मई 9 -- नोसगे स्कूल में शुक्रवार को मदर्स डे उल्लास के साथ मनाया गया। नन्हे-मुन्नों ने नृत्य, गायन और कविताएं की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, कक्षा एक से आठ तक के छात्रों ने क्लास एक्टिविटी के माध्यम से किसी ने मां के लिए गुलदस्ता बनाया तो किसी ने मां की ममता को शब्दों में पिरोकर कविता सुनाई। प्रबंधक नीरज कुमार गुप्ता ने कहा, मां बच्चे की पहली गुरु होती है। मां की ममता, त्याग, प्रेम और बलिदान की किसी चीज से तुलना नहीं की जा सकती। प्रधानाचार्य तनवी गुप्ता ने कहा, अनमोल रिश्ते को सम्मान देने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। मां की ममता व पिता के त्याग को समझना जरूरी बताया। संचालन सोनिया डेविड ने किया। इस दौरान शालिनी रस्तोगी, प्रेमा उपरेती, निदा मसूद, रिमझिम अग्रवाल, पूजा रस्तोगी, अनुष्का सक्सेना, पीटीआई राजकुमार आदि मौजूद रहे...