आगरा, नवम्बर 7 -- नोशनल वेतन वृद्धि को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) की ओर से डीडीआर कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना 2015 से पूर्व 30 जून को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को एक नोशनल वेतन वृद्धि न देने के विरोध में किया गया। शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि मंडलीय उप शिक्षा निदेशक मंडल ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 1 जनवरी 2006 के बाद 30 जून / 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले पूर्व शिक्षकों को 12 जून 2024 के शासनादेश के अनुसार 1 जुलाई, 1 जनवरी को एक नोशनल वेतन वृद्धि प्रदान कर उनके पेंशन तथा ग्रेच्युटी संशोधन के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की है। पिछले 16 महीने से लगातार इस शासनादेश की अवहेलना की जा रही है। अनावश्यक रूप से कई बार शिक्षा निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा गया फिर भी उनके द्वारा अड़ियल रवैया बनाते हुए...