चाईबासा, जून 3 -- नोवामुंडी,संवाददाता। नोवामुंडी साप्ताहिक हाट प्रांगण के 3.27 एकड़ कृषि बाजार समिति की जमीन पर 184 दुकानदारों ने कब्जा किया है। इसमें आवासीय दुकान व मकान से संबंधित जमीन भी शामिल है। मामले का खुलासा सोमवार को चिह्नित कार्यक्रम के दौरान हुआ है। इन दुकानदारों पर अवैध तरीके से कृषि बाजार समिति के जमीन पर टीन शेड बनाकर दुकान लगाने, बाजार शेड पर स्थायी तौर पर कब्जा करने, आवासीय दुकान कर जमीन पर दुकान लगाने व आवंटित सरकारी जमीन का दायरा बढ़ाकर मकान बनाने का आरोप है। यह कार्रवाई नोवामुंडी अंचल के सीओ मनोज कुमार व बीडीओ पप्पू रजक के निर्देश पर शुरू की गई है। नोवामुंडी सीओ व बीडीओ के निर्देश पर महुदी राजस्व गांव के मुंडा अजय लागुरी की उपस्थिति में राजस्व उप निरीक्षक लखिन्द्र कुम्हार ने चिह्नित कार्य को जारी रखा। अतिक्रमित जमीन पर बस...