चक्रधरपुर, सितम्बर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के नोवामुंडी में प्री एन-आई का कार्य शनिवार से शुरू कर दिया गया है। नोवामुंडी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का सौदर्यीकरण एवं यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए 13 सितंबर से नोवामुंडी यार्ड के पुनरुद्धार कार्य शुरू किया गया है। यार्ड में एक अतिरिक्त लाइन का निर्माण के साथ-साथ 6 दिवसीय प्री एनआई कार्य के लिए 4 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। 13 से 18 सितंबर तक प्री एनआई के दौरान एस एंड टी विभाग के द्वारा सिगनल डिस्कनेक्टिंग किया गया। प्री एनआई कार्य को लेकर इस रेल मार्ग में 15 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से पैसेंजर एवं माल वाहके ट्रेनों को परिचालन के निर्देश दिया गया जिसका लोको पा...