चाईबासा, सितम्बर 6 -- नोवामुंडी, संवाददाता। मोहम्मद साहेब के जन्मदिन के मौके पर ईद मिलादुन्नबी आदर और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन को पैगंबर-ए-इस्लाम (स.) की शिक्षा को याद करते हुए अपनी जिंदगी में उतारने का संकल्प लिया गया। नोवामुंडी के अंजुमन मुस्लेमिन कमेटी के द्वारा जामा मस्जिद से मुहम्मदी जुलूस निकाली गई,जो कुम्हार टोली के रास्ते थाना,ओवर ब्रिज होते हुए बाजार पेट्रोल पंप होकर टाटरा हाटिंग स्थित इमामबड़ा पहुंची। इसके बाद देश व दुनिया की सलामती के लिए के साथ दुआ मांगी गई। जुलूस के रास्ते में जगह-जगह लंगर लगाया गया। जिसमें फल, चाय, बिस्कुट, चॉकलेट की व्यवस्था की गयी थी। इस जुलूस में नोवामुंडी के अंजुमन मुस्लेमिन कमेटी के सदर फिरोज़ खान, सेक्रेटरी कुतुबुद्दीन खान, उपसचिव मो यास्मीन, मो शमशाद, उपाध्यक्ष अब्दुल अमीन, मो सबिरुल्लाह खजांची त...