चाईबासा, अगस्त 9 -- नोवामुंडी,संवाददाता। नोवामुंडी आदिवासी एशोसियन क्लब भवन में शुक्रवार को एसोसिएशन अध्यक्ष घनश्याम हेम्ब्रम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक के पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई। पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने उपस्थित तैयारी समिति सदस्यों के विचार सुनने के बाद कहा कि विश्व आदिवासी दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिये सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई थी। परंतु झारखंड आंदोलनकारी सह जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर समूचे आदिवासी समाज मर्माहत हैं। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जुटने वाले लोगों की भावना को भी कद्र करते हुए नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस गम के माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिवस को मुख्य ...