चाईबासा, अगस्त 5 -- नोवामुंडी, संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए नोवामुंडी में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। तैयारी समिति के पदाधिकारियों ने नोवामुंडी के पचायसाई फुटबॉल मैदान में बन रहे पंडाल का निरीक्षण पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, आदिवासी एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम हेंब्रम और पूर्व मुखिया मतियस सुरेन की अगुवाई में किया गया। यहां 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने के लिए विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। बोबोंगा ने बताया कि टेंट में 10 हजार लोगों के बैठने के लिये कुर्सी बिछाई जायेंगी। गांव-गांव से ग्रामीण अपने अपने क्षेत्रों के मानकी, मुंडा, दिऊरी और डाकुवा की अगुवाई में समारोह में पहुंचेंगे। बोबोंगा ने बताया कि नोवामुंडी में आदिवासी दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी, विशिष्ट अतिथि ग्लैंडशन डुंगडुंग और ज्ञान सिंह दोराई...