चाईबासा, फरवरी 2 -- नोवामुंडी, संवाददाता। लार्सन एंड टूब्रो(एलएनटी) कंट्रेक्शन कंपनी व माइनिंग मशीनरी ने मिलकर शनिवार को संयुक्त रूप में नोवामुंडी डीवीसी चौक पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। जागरूकता अभियान को आम लोगों से जुड़ाव बनाने के लिये नोवामुंडी थाने की एसआई प्रतिमा कुमारी भी दल-बल के साथ चौक पर पहुंची हुई थी। कार्यक्रम के दौरान हेलमेट के बिना बाइक चला रहे लोगों को रोककर गुलाब फूल व यातायत नियम से संबंधित कॉपी देकर उन्हें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर उन्हें सतर्क रहने के लिये प्रेरित किया गया। टाटा स्टील सिक्युरिटी विभाग के सिनियर मैनेजर कस्तूब सिंह के मौजूदगी में बताया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह हरेक साल 11 से 17 जनवरी के बीच मनाया जाता है।यह सप्ताह सड़क सुरक्षा के बारे में जाग...