चाईबासा, फरवरी 17 -- नोवामुंडी। कोल्हान रक्षा संघ केंद्रीय कमिटी की ओर से सोमवार को पचायसाई मैदान में कोल्हान दिवस सह मुंडा मानकी सम्मान समारोह आयोजित की गई।समारोह की शुरुआत डीवीसी चौक निकट स्थित आदिवासी एशोसिएशन प्रांगण से जमा होने के बाद मुख्य सड़क पर जुलूस की शक्ल में पचायसाई मैदान पहुंचे।जुलुस में शामिल लोगों ने हाथ में पारंपरिक हथियार,तीर-धनुष व डंडे लेकर 'कोल्हान एकता जिंदाबाद,विल्किंसन रूल जिंदाबाद,कोल्हान रक्षा संघ जिंदाबाद,कोल्हान के मानकी-मुंडा जिंदाबाद' आदि नारे लगाते चल रहे रहे थे।कोल्हान रक्षा संघ केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष माइकल तिरिया ने ब्रिटिश सरकार के दमनात्मक हुकूमत के खिलाफ हुई कोल विद्रोह के फलस्वरूप कोल्हान वासियों को प्राप्त संवैधानिक अधिकार,विल्किंसन रूल,पेशा कानून आदि के विषय में जानकारी देते बताया कि कोल विद्रोह से को...