चाईबासा, दिसम्बर 15 -- नोवामुंडी।नोवामुंडी प्रखंड में धान अधिप्राप्ति 15 नवंबर से आरंभ होने वाली थी। लेकिन प्रखंड में अबतक कहीं भी धान अधिप्राप्ति शुरू नहीं हुई है।इस बार प्रखंड में पोखरपी पंचायत में धान अधिप्राप्ति शुरू करना था परंतु सोमवार को यह हो नहीं पाया।मामले को लेकर पोखरपी पंचायत के लैम्पस अध्यक्ष उपेंद्र लागुरी ने बताया कि मंगलवार को लैम्पस कार्यालय का उद्घाटन किया जाना है इसके बाद ही धान अधिप्राप्ति पर विचार किया जाएगा।उम्मीद लगाया जा रहा है कि इस बार फिर किसान औने-पाने दाम में अपने उत्पादित धान को खुले बाजार में मजबूरी में बेचना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...