चाईबासा, मई 23 -- चाईबासा। चाईबासा में आहूत विराट धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए नोवामुंडी प्रखंड झामुमो की बैठक अगले 25 मई को नोवामुंडी कावेरी क्लब में आयोजित की जाएगी। यह बातें आज झामुमो नोवामुंडी प्रखंड समिति के अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री देवगम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने झारखंड की आदिवासियों की सरना/आदिवासी धर्म कोड को लागू किए बिना जातीय जनगणना करना चाहती है जिसके विरोध में झामुमो ने जिला मुख्यालय चाईबासा में विराट धरना प्रदर्शन में नोवामुंडी से 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे।जिसमें नोवामुंडी प्रखंड के सभी पंचायतों से पार्टी कार्यकर्ता जायेंगे। श्री देवगम ने 25 मई की बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को शामिल होने का निर्देश जारी किया है। बैठक में...