चाईबासा, सितम्बर 13 -- नोवामुंडी।नोवामुंडी पुलिस ने शनिवार को सुबह टाटा स्टील के डीसीएमपी स्थित कन्वेयर बेल्ट से अधकटे शव के सिर व दाहिने हाथ को बरामद किया है।पुलिस ने टाटा स्टील के सिक्युरिटी विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में घटनास्थल से शव के सिर व हाथ को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है।स्थानीय थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।जानकारी के अनुसार घटना की सुबह किसी कर्मी की नजर एलआरपी से बॉटमबीन प्लांट तक लौह अयस्क जाने वाले कन्वेयर वेल्ट पर अधकटे शव के हाथ व सिर पर पड़ी।उन्होंने तत्काल टाटा स्टील के सिक्युरिटी बिभाग को सूचना दिया।सिक्युरिटी बिभाग ने सूचना मिलते ही तत्काल नोवामुंडी थाने पुलिस को खबर देकर घटनास्थल बुला लिया।कान्वेयर बेल्ट में शव मिलने की सूचना पर कन्वेयर बेल्...