चाईबासा, दिसम्बर 25 -- नोवामुंडी,संवाददाता। नोवामुंडी कॉलेज में बुधवार को आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर नारायण शर्मा, चीफ इंजीनियरिंग सर्विस,टाटा स्टील एवं विशिष्ट अतिथि निशिकांत सिंह, एडमिन हेड,टाटा स्टील उपस्थिति थे।इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक सदस्य नेसार अहमद एवं सदस्य सनत प्रधान भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि नारायण शर्मा ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का सशक्त माध्यम हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने टाटा स्टील प्रबंधन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।समापन अवसर पर दोनों अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान ...