चाईबासा, जनवरी 20 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी कॉलेज के अंबेडकर हॉल में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा एवं किरीबुरु रोजगार कार्यालय के माध्यम से महिलाओं के लिए एक दिवसीय रोजगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज ऑफिसर मो. जावेद अंसारी के दिशा निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में अवर प्रमंडल लिपिक मुकेश कुमार लाल, डाटा ऑपरेटर पिंटू प्रकाश,ऑपरेटर अमित रजक तथा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से एचआर प्रबंधक शेख मिन्हाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। कार्यक्रम के दौरान साक्षात्का...