चाईबासा, अक्टूबर 27 -- नोवामुंडी,संवाददाता नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के निर्देशानुसार रविवार को छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस इकाई की ओर से एक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत स्वयंसेवक नोवामुंडी के लखनसाई उड़िया तालाब में सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम का उद्देश्य छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ एवं सुगम घाट का निर्माण करना था। टीम ने तालाब के चारों ओर उगी कंटीली झाड़ियों को काटकर श्रद्धालुओं के आने-जाने का मार्ग साफ किया तथा वहाँ पर फैले कचरे की भी पूरी तरह सफाई की।इस कार्य मे कॉलेज के आई क्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. कुलजिंदर सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. धनीराम महतो के साथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंह, कॉलेज के सहायक प्राध्यापक साबित हुसैन, नर...