चाईबासा, जून 27 -- नोवामुंडी,संवाददाता। नोवामुंडी कॉलेज में भूमि दाता विक्रम सुरेन की 87वीं जयंती गुरुवार को प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने विक्रम सुरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।इस दौरान कॉलेज के शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों भी प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य ने कहा कि उनके पुत्र पाण्डु सुरेन अपने पिता के पदचिह्नों पर चलकर नोवामुंडी कॉलेज प्रबंधन समिति के सक्रिय सदस्य के रूप में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर कॉलेज के डॉ. मुकेश कुमार सिंह,साबिद हुसैन , प्रो. कुलजिन्दर सिंह,शिक्षक धनीराम महतो,नरेश कुमार पान,भवानी कुमारी, तन्मय मंडल, दयानिधि प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, रामबहादुर चौधरी, गुरुचरण बालमुचू, अनिमेष बिरुली, प्रमिला देवी, सुखर...